"हाय"...! कोरोना क्यों आया,

मेरे जीवन में मुसीबत लाया,

तुमने मेरा धंधा खाया,

 कैसा तुमने जखम है दिया

तुम्हारे भूत ने हमें है डराया 

 रात  को भी मैं सो न  पाया 

" हाय"..! कोरोना क्यों आया

अर्थव्यवस्था खराब हो
चुकी  है।

 नौकरियां, कंपनियां बिक चुकी हैं

बेरोजगारी की भी दर बढ़ चुकी  है।

नौकरियों पर भूत का खतरा मंडरा चूका  है,

 और कौनसा  नया दांव  लगाने की सोच  चुके हो ।

कभी-कभी डर लगता है

 जब मेहमान घर की घंटी बजाता है

अचानक खर्च का बोझ आ  जाता है

बीमारी हो या बच्चों की  शिक्षा का खर्चा आने पर भी डर लगता है|

  इसलिए दुनिया दरी का भी डर  लगता है | 

कर ले बचत आयेगी  काम तेरे ,
पुरे होंगे सारे सपने  तेरे,

तभी दुनिया वाले  आयेंगे साथ तेरे ,

 बुरा वक़्त नहीं आएगा पूछ के पास तेरे ,कोई सहारा नहीं सिर्फ बचत के  तेरे 

  लोग घर बैठे पैसे कमाते हैं ,

यह कौन  सी मशीन  लगाते है  खाते मैं  पैसे आ जाते  है | 

अगर तुम भी कमाने  की सोचते हो,   मुझको  भी याद कर सकते हो 

में यहाँ  हूँ 

 हाँ  सपने मुझको  इसी के आजकल आते है |