यकीन नही तुझे अगर तो अज़माके देखले
एक बार तू ज़रा मुसकुरके देख ले
जो न सोचा होगा वो मिलेगा तुझे भी
एक बार अपने कदम बढ़ा के देखले
तू मेरी जान है इसमें शक नही
तेरे अलावा मुझपे किसी और का हक़ नही
Your Page!
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू
मेरी पहली और आखरी वफ़ा है तू
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़कर
मेरी चाहत और चाहत की इंतहा है तू