Your Page!

सबसे पहले तो आपको धनत्रयोदशी कि हार्दिक शुभकामनाएँ 

आज धनतेरस के दिन कुच्छ भी लेना होता है शुभ हर काम में सफलता मिलने कि होती है सम्भावना करें मन लगाकर काम 

भारत में होटी है आज के दिन सबसे ज्यादा सोने कि खरीदारी माना जाता है शुभ 

गाँवों में लेते हैं ट्रैक्टर और मोटर गाड़ियाँ माना जाता है धन कि देवी का आशीर्वाद करते हैं पूजा कुछ अलग अंदाज में 

इसके पीछे कि कहानी यह है आज ही के दिन अयोध्या आये थे राम इस खुशी में हर वर्ष दिवाली मनाया जाता है इसे छोटी दिवाली के नाम से भी जाना जाता है|

धनतेरस का दिन भगवान राम के आने के पहले कि तैयारी का दिन है जिसमें सभी अयोध्या वासियों कि उत्सुकता इतनी थी कि उनके आने के पहले स्वागत के लिए जलाए दिये.

धनतेरस के दिन रखें माता सरस्वती का भी ध्यान क्योंकि ज्ञान के बिना धन भी कोई काम नही आता जिनके पास बुद्धि है उनके पास ही होता है धन का निवास