महज 20 मिनट में मिलेगी एम्बुलेंस सेवा

प्रदेश के किसी भी शहर में मरीज के एक फ़ोन कॉल में महज 20 मिनट और ग्रामीण इलाके में 35 मिनट के अंतराल पर लोगों को एम्बुलेंस की सेवा प्राप्त हो सकेंगी।

 महज 20 मिनट में मिलेगी एम्बुलेंस सेवा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को 501 एडवांस और बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रावणा किया।

 महज 20 मिनट में मिलेगी एम्बुलेंस सेवा

बिहार पहला राज्य है , जिसने प्रत्यके प्रखंड में एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।


 महज 20 मिनट में मिलेगी एम्बुलेंस सेवा

मुख्यमंत्री ने कहा की पिछले वर्ष ही पुराणी हो चुकी 652 सरकारी एम्बुलेंस को बदलकर उसके स्थान पर एक हजार नई एम्बुलेंस खरीद का निर्णय लिया गया था।

 महज 20 मिनट में मिलेगी एम्बुलेंस सेवा

इन एम्बुलेंस में ऑक्सीजन की सुविधा के साथ वेंटीलेटर डिफीब्रीलेटर सह कार्डियक ,सेंट्रल वेन कैथेसर्स की सुविधा रहेगी


 महज 20 मिनट में मिलेगी एम्बुलेंस सेवा

उन्होंने कहा है की इस प्रकार की एम्बुलेंस एक प्रकार से एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस चलंत वाहन चिकित्सा कक्ष की तरह कार्य करती है।

 महज 20 मिनट में मिलेगी एम्बुलेंस सेवा

शेष 466 बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस है जो ऑक्सीजन युक्त है।

इस तरह के न्यूज़ के लिए जुड़े रहे Gaya Local News से।

जुड़ने के लिए क्लिक करें

click here