कांवरिया पथ पर इस बार गंगा की सफेद रेत बिछाई गई है।
तेज धुप में इसके गर्म होने के कारण कांवरियों के पैदल चलने में परेशानी हो रही है
15 से 20 किलोमीटर चलने के बाद ही कांवरियों के पैर जवाब दे रहे है।
गुरुवार को सुबह बेगूसराय ,समस्तीपुर पटना ,टाटानगर के दो दर्जन से अधिक कांवरिया कच्चे कांवरिया पथ से तारापुर अनुमंडल के मोहनगंज पहुंचे।
रेत पर पैदल चलने में हो रही दिक्कत के बाद कांवरिया बस से बाबाधाम के लिए रवाना हुए।
कांवरिया पथ पर गर्म बालू को ठंडा करने के लिए वाटर कैनन की व्यवस्था की गई है ,लेकिन इसका कोई लाभ नहीं दिख रहा है।
बस से बाबाधाम जाने वाले कांवरियों के चेहरे पर निराशा इस बात की दिखी की दो वर्ष के बाद मेला शुरू हुआ है और पैदल यात्रा नहीं कर सके।