भारत मे हर साल मे लगभग एक करोड शादिया होती है। जिनमे कम से कम 4 से 5 लाख रुपए से लेकर अरबों रुपये तक खर्च होते है। जिसके अंतर्गत photography और video shooting मे भी शादी के समय बहुत पैसे खर्च होते है।

एक सामान्य शादी मे भी एक wedding photographer कम से कम 12 से 15 हजार रुपये आसानी से कमा सकता है। wedding photography के लिए सबसे पहले photographer को creative mind का होना आवश्यक है।

जब एक wedding photographer creative mind के साथ photography करता है, तब शादियो की यादों मे चार चाँद लग जाते है।

परिवार के लोग शादियो के photographs को album के रूप मे रखते है।

एक अच्छा केमरा पर्सन शादी के पलो को खास बना देता है।

एक शादी में वेडिंग photography और video shooting के काम को लगभग 25000 से ₹30000 में पूरा किया जा सकता है।

Event management group के साथ मिलकर video shooting और wedding photography को खास बनाया जा सकता है।

एक अच्छा wedding photographer शादी के सभी कार्यक्रमों और विशेष समय को विशेष प्रकार से अपने कैमरे में कैद करने का काम करता है।

एक अच्छा Wedding photographer बनने के लिए हमारे भीतर क्रिएटिविटी का होना बहुत जरूरी होता है।

Click Here

एक अच्छा wedding photographer शादी के हर एक पल को खास बनाने का काम करता है।

हल्दी-मेहंदी की रस्मों से लेकर रिसेप्शन के स्टेज तक के सभी फोटोग्राफ को एक खास अंदाज में प्रस्तुत करने का काम एक अच्छे वेडिंग फोटग्राफर का होता है।