विकसित भारत की मुद्रा E Rupee

अधिक जाने 

ई-रूपी डिजिटल मुद्रा को ऑनलाईन मोबाईल वेलेट तथा ऑफलाईन मोबाईल एसएमएस के माध्यम से हस्तांतरित किया जा सकेगा।

ई-रूपी को भी 2, 5, 10, 20, 50, 100, 200, 500, 2000 के रूप में डिजिटल फॉर्मेट में लाया जाएगा।

ई-रूपी डिजिटल मुद्रा

जिस प्रकार का विश्वास, व्यवहार और चलन प्रिंटेड मुद्रा और सिक्को का है। उसी प्रकार का विश्वास, व्यवहार और बाजार में चलन की स्वीकारोक्ति ई-रूपी पर भी रहने वाली है।

E Rupee

वर्तमान में चलने वाले नोटो का मूल्य एक समान रहता है। ई-रूपी मुद्रा का मूल्य जारी होने के साथ एक समान ही रहने वाला है।

ई-रूपी सरकार द्वारा जारी आधिकारिक डिजिटल मुद्रा है, जिसका मूल्य कभी नहीं गिरेगा।

ई-रूपी को संभालकर रखने के लिए बैंकों के द्वारा डिजिटल वेलेट जारी किए जाएगे, जिसमे डिजिटल मुद्रा को स्टोर कर रखा जा सकेगा तथा समय पर उसका उपयोग किया जा सकेगा।

ई-रूपी के फायदे

ई-रूपी को सीधे बैंक तक डिजिटल फॉर्मेट मे भेजने से सरकार का परिवहन का पैसा तो बचेगा ही साथ ही सुरक्षा भी पूरी रहेगी।

ई-रूपी के फायदे

#E Rupee

जिस श्रंखला मे कागज पर छपी मुद्रा अर्थात नोट आते है, उसी श्रंखला मे ई-रूपी डिजिटल मुद्रा भी जारी की जाएगी।

ई-रूपी डिजिटल मुद्रा को बिना इंटरनेट के भी हस्तांतरित किया जा सकेगा।

जिसके कारण कागज पर छपी मुद्रा और डिजिटल मुद्रा का मूल्य समान रहेगा। 

Read More