#ERupee ई-रूपी डिजिटल मुद्रा भारत सरकार की आधिकारिक मुद्रा के रूप मे काम करेगी।

Click Here

ई-रूपी सरकार द्वारा जारी आधिकारिक डिजिटल मुद्रा है, जिसका मूल्य कभी नहीं गिरेगा।

#ERupee

भारत की डिजिटल करन्सी ई-रूपी, क्रिप्टो-करन्सी के समान नहीं है।

भारत सरकार की देखरेख मे आरबीआई के द्वारा भारतीय करन्सी को डिजिटल फ़ारमैट मे टोकन अथवा कूपन के रूप मे जारी किया जाएगा किन्तु सुरक्षा के सभी मानको को ई-रूपी पर भी दर्शाया जाएगा।

आरबीआई के द्वारा जारी ई-रूपी को सीधे बैंक तक डिजिटल फॉर्मेट मे भेजने से सरकार का परिवहन का पैसा तो बचेगा ही साथ ही सुरक्षा भी पूरी रहेगी।

ई-रूपी डिजिटल मुद्रा को बिना इंटरनेट के भी हस्तांतरित किया जा सकेगा।

Click Here

01 दिसंबर 2022 से प्रथम चरण मे ई—रूपी जारी करने का काम किया जाएगा। इसके प्रथम चरण मे चार प्रमुख शहरों मे चार प्रमुख बैंकों के साथ प्रारम्भ किया जाएगा।

आरबीआई के निर्देशों के आधार पर सभी 8 बैंक ई-रुपी जारी करने के साथ सभी प्रकार की सेवा देने का काम करेगे।

ई—मुद्रा को लेकर एक भ्रम यह भी बना हुआ है कि यह क्रिप्टो-करन्सी है, ई—रूपी अपने आप मे स्वयं सम्पूर्ण मुद्रा है।

Click Here