भारत मे आरबीआई पायलट प्रोजेक्ट के साथ लांच कर रही है भारत की पहली डिजिटल मुद्रा जिसे ई-रूपी नाम दिया गया है।

ई-रूपी डिजिटल मुद्रा को ऑनलाईन मोबाईल वेलेट तथा ऑफलाईन मोबाईल एसएमएस के माध्यम से हस्तांतरित किया जा सकेगा।

ई-रूपी सरकार द्वारा जारी आधिकारिक डिजिटल मुद्रा है, जिसका मूल्य कभी नहीं गिरेगा।

ई-रूपी को भी 2, 5, 10, 20, 50, 100, 200, 500, 2000 के रूप में डिजिटल फॉर्मेट में लाया जाएगा।

जिस प्रकार से वर्तमान में चलने वाले नोटो का मूल्य हमेशा एक समान रहता है कभी भी उसका मूल्य गिरता नहीं है।

Heading 2

Click Here

भारत की डिजिटल करन्सी ई-रूपी, क्रिप्टो-करन्सी के समान नहीं है।

भारत सरकार की देखरेख मे आरबीआई के द्वारा भारतीय करन्सी को डिजिटल फ़ारमैट मे टोकन अथवा कूपन के रूप मे जारी किया जाएगा

ई-रूपी डिजिटल मुद्रा को बिना इंटरनेट के भी हस्तांतरित किया जा सकेगा।

ई—मुद्रा को लेकर एक भ्रम यह भी बना हुआ है कि यह क्रीपटो-करन्सी है

ई—रूपी अपने आप मे स्वयं सम्पूर्ण मुद्रा है।

ई—रूपी को क्रीपटो-करन्सी नहीं माना जा सकता है। ई-रूपी पूरी तरह से आधिकारिक मुद्रा है जो कि डिजिटल फॉर्मेट मे उपयोग की जाएगी।     

Click Here